Home न्यूज RBI के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का 92 वर्ष की आयु...

RBI के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का 92 वर्ष की आयु में निधन

72
0

एस वेंकटरमणन 1931 में नागरकोइल में जन्मे, जो उस समय त्रावणकोर रियासत का हिस्सा था। उन्होंने उस दौरान में देश के केंद्रीय बैंक की कमान संभाली देश को गंभीर भुगतान संकट का सामना करना पड़ा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का लंबी बीमारी के बाद शनिवार की सुबह निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। वेंकटरमणन 18वें आरबीआई गवर्नर थे और वे 1990 से 1992 तक इस पद पर रहे। उन्होंने 1985 से 1989 तक वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के रूप में भी कार्य किया है। उनके परिवार में उनकी दो बेटियां गिरिजा और सुधा हैं। उनकी बेटी गिरिजा वैद्यनाथनक तमिलनाडु की पूर्व मुख्य सचिव रह चुकी हैं।एस वेंकटरमणन 1931 में नागरकोइल में जन्मे, जो उस समय त्रावणकोर रियासत का हिस्सा था। उन्होंने उस दौरान में देश के केंद्रीय बैंक की कमान संभाली देश को गंभीर भुगतान संकट का सामना करना पड़ा।
आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर वेंकटरमणन के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा, ‘देश ने उनके कार्यकाल के दौरान ग्लोबल मार्चे पर कठिनाइयों का सामना किया। उनके प्रबंधन ने देश को भुगतान संतुलन के संकट से बाहर निकाला। उनके कार्यकाल में भारत ने आईएमएफ के स्थिरीकरण कार्यक्रम को अपनाया, जहां रुपये का अवमूल्यन हुआ और आर्थिक सुधार कार्यक्रम शुरू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here