Home न्यूज 84 कोसीय परिक्रमा का शुभारंभ 21 फरवरी से तैयारियां जोरों पर

84 कोसीय परिक्रमा का शुभारंभ 21 फरवरी से तैयारियां जोरों पर

135
0

हेमलता / धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरोचीफ
सीतापुर। विश्वविख्यात सतयुग के पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य का प्रसिद्ध 84 कोसीय परिक्रमा मेला 21 फरवरी नैमिशारण्य से प्रारंभ होने को है जो इन पड़ावों (पहला पड़ाव कोरौना, दूसरा हरैय्या, तीसरा कोथावां नगवा, चौथा गिरधरपुर उमरारी पाँचवाँ साखिन गोपालपुर , छठा देवगवाँ, सातवाँ मड़रूआ, आठवाँ जरिगवां, नौवाँ नैमिषारण्य, दसवाँ कोल्हुआ बरेठी और ग्यारहवाँ मिश्रिख) से होकर गुजरेगा जिसमें शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों व पड़ोसी मुल्क नेपाल के श्रद्धालु यहाँ आते हैं इन पड़ावों में उन स्थानों पर झाड़ियां व गंदगी की साफ सफाई का कार्य जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के निर्देशन में साफ सफाई व परिक्रमा मार्गो की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है जहाँ पर परिक्रमार्थी तम्बू लगाकर रात्रि विश्राम करेंगे इन रात्रि विश्राम वाले स्थानों पर साफ सफाई का कार्य चल रहा है शौचालय की समस्याओं से परिक्रमार्थियों को जूझना पड़ेगा इस ऐतिहासिक 84 कोसीय परिक्रमा मेले में परिक्रमार्थियों को पेयजल, ठहरने, प्रकाश, चिकित्सा, सुरक्षा आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता में होना चाहिए ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here