Home न्यूज 25 मार्च शनिवार को होगे घूमावती के दर्शन

25 मार्च शनिवार को होगे घूमावती के दर्शन

164
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर। नवरात्रि के शनिवार को नैमिष के कालीपीठ मे स्थित माता धूमावती के दर्शन को बड़ी संख्या में श्रंद्धालु पहुंचेगे कालीपीठ के संचालक पुजारी भाष्कर शास्त्री ने बताया कि छः माह की प्रतीक्षा के बाद भक्तों को शनिवार के दिन माता रानी दर्शन देकर निहाल करेंगी।
उन्होने बताया कि 25 मार्च को शनिवार के दिन ही माता के दर्शन होंगे। क्योकि नवरात्रि के अलावा अन्य दिनों में दर्शन सम्भव नहीं हैं। पुजारी ने बताया कि दस महाविद्याओं में उग्र देवी धूमावती का स्वरूप विधवा का है। कौवा इनका वाहन है। वह श्वेत वस्त्र धारण किये हुये हैं। खुले केस उनका रूप और विकराल बनाते हैं।
कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने बताया कि प्रातः काल 4 बजे मंत्रोंचार के मध्य माता के पट खोले जायेंगे एवं पूजन आरती के बाद श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here