Home न्यूज 17वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स 21 जनवरी को

17वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स 21 जनवरी को

162
0

लखनऊ, 27 नवम्बर 2022। ए बी फाईव मल्टीमीडिया के तत्वावधान में आगामी 21 जनवरी 2023 को मुम्बई में 17 वें भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी अवार्ड्स कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने आज पत्रकारों को दी।

उन्होनें बताया कि 17वें भोजपुरी अवार्ड्स समारोह में वर्ष 2019, 2020 और 2021 में सिनेमा घरों में प्रदर्शित होनेवाली फिल्मों को सम्मिलित किया जायेगा।

उन्होने आगे बताया कि भोजपुरी फिल्म के आर्टिस्ट और टेक्निशियन को सम्मानित करने का सिलसिला 2005 से शुरू हुआ था, कोविड -19 महामारी के चलते बाधित न होते हुए धारा प्रवाह चलता रहे इसी वजह से हमने यह निर्णय लिया है।

उन्होने बताया कि  इस साल भी लगभग 26 कैटेगरी  में अवार्ड दिया जायेगा। समारोह में अपनी फिल्म को सबमिट करने की आखरी तिथि 21 दिसंबर 2022 है। एंट्री फॉर्म भोजपुरी फिल्म अवार्ड कमेटी के मलाड स्थित दफ्तर से और ऑनलाईन प्राप्त किये जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here