Home न्यूज 11वीं काँवर पदयात्रा नैमिषारण्य से हुई प्रारम्भ

11वीं काँवर पदयात्रा नैमिषारण्य से हुई प्रारम्भ

163
0

नैमिषारण्य सीतापुर

विगत 11 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित हो रही काँवर पदयात्रा शनिवार को नैमिष के चक्रतीर्थ से प्रारम्भ हुई । यह यात्रा रविवार को फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल भरकर सोमवार को देवदेवेश्वर घाट पहुंचेगी ।

यह यात्रा नैमिष से फर्रुखाबाद के पांचाल घाट होते हुए बाबा देवदेवश्वर मंदिर, ललितेश्वर महादेव, भूतेश्वर नाथ, सिद्धेश्वर महादेव, नागेश्वर, तुरंतनाथ, संकट हरण होते हुए बाबा कैलाशनाथ को जल चढ़ाकार पूरी होगी । शनिवार को दोपहर में भगवान शिव सुंदर झाँकिया डीजे की धुन पर नृत्य करती हुई दिखाई दी । इस यात्रा के संयोजक श्रवण त्रिपाठी ने बताया कि भोले की अनुकम्पा से यह पावन काँवर यात्रा प्रतिवर्ष सकुशल सम्पन्न होती है। यात्रा में धर्मेश दीक्षित, जीतेन्द्र द्विवेदी, अमित शास्त्री, राहुल सैनी, संजय यादव, निहाल दीक्षित आदि भक्त मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here