Home न्यूज होम्योपैथ फार्मेसिस्टों का प्रदर्शन,चार सालों से लटकी है बेरोजगार फार्मेसिस्टों की...

होम्योपैथ फार्मेसिस्टों का प्रदर्शन,चार सालों से लटकी है बेरोजगार फार्मेसिस्टों की नियुक्ति

105
0

फार्मेसिस्ट फेडरेशन ने तत्काल नियुक्ति की मांग की
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा होम्योपैथिक फार्मेसिस्टो की अंतिम चयन सूची जारी ना होने से 420 फार्मेसिस्टो की नियुक्ति अधर में लटकी हुई है, फार्मेसिस्ट बार-बार सरकार और आयोग से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई निर्णय ना हो पाने के कारण बेरोजगार फार्मेसिस्टो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, परेशान बेरोजगार होम्योपैथिक फार्मेसिस्टों ने आज अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के समक्ष एकत्रित होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और सचिव से मिलकर तत्काल नियुक्तियां करने का अनुरोध किया ।
एक प्रतिनिधिमंडल फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव से मिला और सहयोग का अनुरोध किया, बैठक में उपस्थित यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष आदेश ने बेरोजगार फार्मेसिस्टों के आंदोलन को पूरा समर्थन दिया और कहा कि फेडरेशन माननीय मुख्यमंत्री जी, आयुष मंत्री, शासन और आयोग को पत्र लिखकर न्याय की मांग करेगा ।
ज्ञातव्य है कि आयोग द्वारा 25 फरबरी 2019 को विज्ञापन संख्या 02/2019 द्वारा होम्योपैथिक फार्मासिस्ट का विज्ञापन निकाला गया था, जिसमे 420 पद रिक्त थे, जिसकी परीक्षा 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुई तत्पश्चात 16 मार्च 2021 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन संपन्न हुआ एवं 2 नवम्बर 2021 को फाइनल लिस्ट आयोग द्वारा जारी की गयी उसके बाद 10% (41 सीटों) पर माननीय उच्च न्यायलय लखनऊ खंड पीठ ने स्टे दे दिया, विवादित शीटों पर माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद ने 22 नवम्बर को इस विवाद की सारी मामले को खारिज़ कर दिया, तत्पश्चात 22 फरवरी 2023 को माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ ने 10% विवादित सीटों को छोड़ कर बाकी बची वेकैंसी को आगे बढ़ाने के आदेश दे दिया, पिछले चार वर्षों से यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है ।
परेशान बेरोजगार सिलेक्टेड कैंडिडेट आयोग, विभाग, सचिवालय, मंत्री आदि के चक्कर काट कर परेशान हो चुके है और सभी विभाग के सम्बंधित अधिकारी बच्चो को इधर उधर घूमा रहे है । अब ये बच्चे जाये तो जाये कहाँ ?
इनकी माँग है सरकार और शासन इनकी नियुक्ति का मार्ग जल्द प्रशस्त करे ताकि बेरोजगारों का भविष्य उज्जवल हो सके।
प्रदर्शन में आज होम्योपैथिक फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष हरी श्याम मिश्रा, नवीन, अमित, बिपुल, मानवेंद्र, अखिलेश, प्रदीप, विवेक , दुष्यंत आदि शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here