Home न्यूज “स्पोर्ट्स डे” के पूर्व दिवस पर साइकिलोथान का आयोजन।

“स्पोर्ट्स डे” के पूर्व दिवस पर साइकिलोथान का आयोजन।

161
0

स्वस्थ जागरूकता का संदेश दे गया,साइकिलोथान।
“फिट इंडिया-हिट इंडिया” के संदेंश से हुयी साईकिलिंग।

लखनऊ,अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की लखनऊ,अवध एवं शारदा द्वारा “स्पोर्ट्स डे” के पूर्व दिवस पर साइकिलोथान का आयोजन महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल, मोती नगर से किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य “फिट इंडिया-हिट इंडिया” था। फ्लैग ऑफ श्री मनोज हवेलिया
मंत्री महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल
मोतीनगर द्वारा करते हुये सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि “स्पोर्ट्स डे” के अवसर पर ऐसे आयोजन करना एक सराहनीय कदम है। यदि हम स्वस्थ है तो देश और परिवार दोनों खुशहाल होगा। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुये उत्साहवधँन किया।विशेष उपस्थिति श्री जितेंद्र जिंदल संयुक्त मंत्री अग्रवाल शिक्षा संस्थान थे। साइकिलिस्ट ने मोती नगर,नाका चौराहे,हुसैनगंज,बलिँगटन चौराहे से वापस मोती नगर आये। इस अवसर विशेष रुप से आर्यावर्त बाइकर्स और यूथ हास्टल,शान-ए-अवध के सदस्यगणों ने अपनी उपस्थित दर्ज की। कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाईयों में ले जाने में आर्यावर्त बाइकर्स के एडमिन चंद्रभूषण अग्रवाल का अभूतपूर्व सहयोग रहा। मारवाड़ी युवा मंच के चेयरमैन नीरज अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में सभी उम्र के लोगों शामिल हुये। निश्चित रूप से लखनऊ शहर को इक नया संदेश देने में सफल देने में हम सब सफल हुये हैं। ये आये हुये प्रतिभागियों की संख्या से ज्ञात होता है। आर्यावर्त बाइकर्स और यूथ हास्टल,शान -ए-अवध के सदस्यों में अरुण श्रीवास्तव, इकाई चैयरमैन आशुतोष अग्रवाल,इकाई उपाध्यक्ष नवीन गर्ग,हरीश उपाध्याय,कृष्णा, सरन,विवेक,राजीव सिंह,शालिनी अग्रवाल,लखनऊ ,अनुराग अग्रवाल, जूली टेकरीवाल,गौरव,सुमित, प्रवीण,अभिषेक शामिल हुये एवं सफलतापूर्वक राइड पूरी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here