मुंबई में मिला बेस्ट इमर्जिंग फिल्म डायरेक्टर का अवॉर्ड
गोल्डन फेम अवॉर्ड्स 2023
लखनऊ। लखनऊ के लिए एक गौरवमई लम्हा, फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री को मुंबई में आयोजित गोल्डन फेम अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट इमर्जिंग फिल्म डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड विपिन अग्निहोत्री को फिल्मों के क्षेत्र में उनके बेहतरीन कार्यों के लिए प्रख्यात अदाकार सोनू सूद ने दिया।
अपनी सफलता से उत्साहित विपिन अग्निहोत्री बताते हैं पिछले 12 वर्षों में उन्होंने ६ बॉलीवुड मूवीज तथा 50 से भी ज्यादा म्यूजिक वीडियोस एम एक्स प्लेयर और हंगामा जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म में निर्देशक और निर्माता के रूप में प्रदर्शित की।
विपिन अग्निहोत्री को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह सफलता लखनऊ के युवाओं के लिए प्रेरणा की तरह काम करेगी। यहां यह बताना जरूरी है कि विपिन अग्निहोत्री अपने नए रियलिटी शो गर्ल पावर और डिजनी प्लस हॉटस्टार के लिए डॉक्यूड्रामा में काफी व्यस्त है और उसमें देश की प्रतिभाओं को मंच देंगे।







Users Today : 9
Total Users : 899883

