Home क्राइम वॉच सेल्फी ले रही युवती को बचाने के चक्कर में सोन नदी में...

सेल्फी ले रही युवती को बचाने के चक्कर में सोन नदी में डूबने से 4 की मौत

145
0

उमरिया (मध्यप्रदेश)। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में सोन नदी के चकदेही घाट में डूब जाने से शहडोल जिले के चार युवाओं की मौत हो गई है। मरने वालों में दो युवक और दो युवतियां शामिल हैं। बिरसिंहपुर पुलिस के अनुसार मरने वालों में पंकज सिंह उम्र 20 वर्ष, पलक सिंह उम्र 19 वर्ष, पायल सिंह और शशांक श्रीवास्तव शामिल हैं। सभी शहडोल के रहने वाले थे।
8 दोस्त गए थे पिकनिक मनाने
चारों मृतकों के शव नदी से निकाल लिए गए है। मौके पर 4 दोस्त और भी साथ में थे। सभी युवा शहडोल से पिकनिक बनाने सोन नदी के चकदेही घाट पहुंचे थे। सेल्फी लेने के दौरान एक युवती पानी में गिर गई जिसे बचाने के प्रयास में दूसरी युवती भी पानी के बहाव में चली गई। इसके बाद दो अन्य युवक भी उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरे और वह भी पानी में डूब गए। पानी ज्यादा गहरा होने के कारण चारों को बचा पाना संभव नहीं हो पाया। उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने गांव के लोगों से मदद लेने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here