Home न्यूज सुशांत गोल्फ सिटी थाने द्वारा पुलिस माई फ्रैंड थीम पर आयोजित हुआ...

सुशांत गोल्फ सिटी थाने द्वारा पुलिस माई फ्रैंड थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

209
0

लखनऊ 19मई 2022 । आज सुशांत गोल्फ सिटी थाना द्वारा सरोजनी नगर क्षेत्र के धोधनखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पुलिस माई फ्रैंड थीम पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अंसल थाना प्रभारी आई.पी.एस.(प्रशिक्षु ) अनुकृति शर्मा द्वारा ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ।इस अवसर पर अंसल थाना के महिला व पुरुष सिपाहियों द्वारा ‘यूपी पुलिस हैं हम, यूपी के पहरेदार हैं ‘ थीम सांग की शानदार प्रस्तुति हुई। साथ ही अंसल थाना पुलिस द्वारा गुड़टच-बैडटच , महिला सुरक्षा, ट्रैफिक नियम, हेल्पलाइन नंबरों इत्यादि विषयों पर जागरूकता सम्बन्धी नाटक प्रस्तुत किया गया।साथ ही बच्चों के लिए पोस्टर व ग्रीटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में रंजना रावत प्रथम, देवराज द्वितीय, दीपांशु तृतीय वहीं ग्रीटिंग प्रतियोगिता में माही प्रथम,रोशनी द्वितीय, पीयूष तृतीय स्थान प्राप्त किये । साथ ही सभी विजयी प्रतिभागियों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा कई देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई। आपको बतातें चलें कि पिछले कई दिनों से अंसल थाना द्वारा विद्यालयों में जाकर पुलिस माई फ्रैंड अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर आई. पी.एस.(प्रशिक्षु ) अनुकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस माई फ्रैंड थाना सुशांत गोल्फ सिटी ने पहल किया है जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है की हम बच्चों के बीच जा रहे हैं उनसे दोस्ती करने। बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों में पुलिस को लेकर डर रहता है जो बचपन से ही डाल दिया जाता है। हम चाहते हैं कि बच्चे आगे देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे तो बच्चों के साथ मिलकर ही हम जो समाज की बुराइयां हैं उसे दूर कर सकते हैं। इस पहल के साथ हम बच्चों के बीच जाते हैं और उनकी भाषा में ही गुडटच ,बैडटच, ट्रैफिक नियम समझाते हैं और पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताते हैं । उन्हें यह भी बताते हैं कि पुलिस उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं और उन्हीं के लिए कार्य करती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलखनंदा चौकी प्रभारी रामदास ,एस. आई.सुनील कुमार,जंगबहादुर,अविनेन्द्र सिंह, विद्यालय की इंचार्ज अध्यापक डॉ प्रेमलता गुप्ता , सहायक अध्यापक मनीष श्रीवास्तव , समाजसेवी दिलीप पांडे सहित सुशांत गोल्फ सिटी थाना के सभी पुलिसकर्मी व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here