Home न्यूज सुर्खियों में छाई लक्ष्मणपुर ब्लॉक पंचायत भवन बाउंड्री भर भराई

सुर्खियों में छाई लक्ष्मणपुर ब्लॉक पंचायत भवन बाउंड्री भर भराई

123
0

भ्रष्टाचार बंदरबांट

प्रतापगढ़
ब्लाक.लक्ष्मणपुर ग्राम पंचायत भवन मरम्मत कार्य सरकार द्वारा भेजे धन का खराब मटेरियल का सीधा सबूत दे रहा है टूटी हुई दीवाल पहले से टेढ़ी थी जिसको मरम्मत के समय सीधा नही किया गया बस उसको कम्प्लीट दिखाने के लिये कर दी गयी पेंटिंग सराय आनादेव की ग्राम पंचायत भवन की दिवाल इसी तरह से ब्लाक के कई पचायत भवन का हाल है बेहाल। कर्मचारीयों की मिलीभगत से सभी साधे है चुप्पी सरकार द्वारा पचायत सहायक की नियुक्ति सिर्फ दिखावा ग्राम सचिव व प्रधान के चक्कर से ग्रामीण स्तर के छोटे कार्यों के लिये ग्राम वासियों को लेखपाल तहसील के लगाने पड़ते हैं चक्कर जबकि सरकार की मंशा हर ग्राम पंचायत मे मिनी सचिवालय कार्यलाय सूचारु रुप से चलाने के उद्देश्य से बनी है आज सरकार की मंशा ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिले उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए तहसील कचहरी के चक्कर न लगाने पड़े परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारीयों की ढिलाई से सरकार की मंशा पर फिर रहा है पानी ग्रामीणों की नाराजगी सीधे आने वाले चुनाव में देखने को मिल सकती है ग्रामीणों में सरकार के प्रति नफरत की चिंगारी पनप रही है क्योंकि इन भ्रष्टाचारियों लुटेरों पर बाबा का बुलडोजर कब चलेगा इसकी चर्चा जोरों पर है

साभार

दैनिक विश्वविजेता टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here