Home न्यूज सुरेश लाल श्रीवास्तव को मिला भारतीय एकता सम्मान 2022

सुरेश लाल श्रीवास्तव को मिला भारतीय एकता सम्मान 2022

122
0

राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज, अम्बेडकरनगर के प्रधानाचार्य एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज रामनगर के प्रभारी प्रधानाचार्य, तुरकानी बाग, गयासपुर के निवासी शिक्षक, लेखक, कवि, स्तम्भकार सुरेश लाल श्रीवास्तव को उनके राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता,मानव अधिकार तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव परिप्रेक्षित मौलिक लेखों, काव्य सृजन सन्दर्भ में वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड्स के “वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्थान,भारत” द्वारा “शेर-ए-कश्मीर इण्टर नेशनल सेंटर श्रीनगर,जम्मू कश्मीर” में अयोजित “भारतीय एकता राष्ट्रीय समारोह 2022″में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय एकता सम्मान 2022 से नवाज़ा गया।संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. राजिब पाल और राष्ट्रीय महासचिव डॉ के राजन ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा अपने उत्कृष्ट लेखन विधा की सशक्तता से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता तथा आज़ादी के अमृत महोत्सव परिप्रेक्षित महान विभूतियों के जीवन विषयक लेखों,काव्य सर्जना का सराहनीय कार्य किया गया है,जिसके लिए इन्हें संस्थान द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय एकता सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाता है।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व साहित्य सृजन, मौलिक लेखन व काव्य सर्जना के बावत सुरेश लाल श्रीवास्तव को अनेक सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।अब तक आपके तीन एकल काव्य संग्रह व 100 से अधिक साझा काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।700 से अधिक मौलिक लेख भी विभिन्न समाचार पत्रों, पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।सुरेश लाल श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर शिक्षा, समाज व साहित्य साधना से जुड़े लोगों ने खुशी का इज़हार किया है तथा बधाईयां दी हैं।श्री श्रीवास्तव अपनी समस्त उपलब्धियों के लिए अपने स्वर्गीय पिता रामेश्वर लाल श्रीवास्तव तथा परं पूज्या माँ उर्मिला श्रीवास्तव तथा गुरुजन वृन्दों को श्रेय दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here