Home न्यूज सीतापुर में कच्ची शराब बनाने का धंधा चल रहा जोरों पर।

सीतापुर में कच्ची शराब बनाने का धंधा चल रहा जोरों पर।

263
0

नीरज कुमार मिश्रा
मछरेहटा, सीतापुर।थानाक्षेत्र के दर्जनों गांवों में कच्ची शराब बनाने व बेचने का कारोबार अपनी चरम सीमा पर चल रहा है जिससे ग्रामीणों युवा नशे की गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग अबैध कारोबार को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है जिससे साफ जाहिर है कि कारोबारियों के हौसले बुलंद है और कच्ची शराब का कारोबार  लघु उधोग का रूप ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के गंज,  हीरापुर, कच्ची मढिया, सूरजपुर,भदेभर , परसदा,गद्दीपुर, बनियामऊ, गद्दीपुर, मामुपुर, आदि तमाम गाँवो में अबैध कच्ची शराब बनाने व बेचने का कारोबार बेखोफ चल रहा है बताते चले बीट के दरोगा व सिपाही जानकर भी अनजान बने हुए है। जनहित को ध्यान रखते हुए अगर इस कारोबार पर लगाम न लगाई गई तो अपराधों की संख्या लगातार बढ़ सकती है । इतना ही नही कच्ची शराब सस्ती होने के कारण स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव भी डालती है जिसके कारण जहरीली शराब का ज्यादा सेवन हानिकारक भी हो सकता है इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नही इतनी ही नही गाँवो में मिलने वाली कच्ची शराब के चलते अपराधों में भी व्रद्धि हो रही है।इसके बावजूद जिम्मेदार अनजान बने बैठे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here