Home न्यूज सीतापुर बार एसोसिएशन द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया

सीतापुर बार एसोसिएशन द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया

99
0

सिधौली/सीतापुर।स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।बार एसोसिएशन अध्यक्ष जयकरन सिंह व महामंत्री मुनीन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।इसके साथ ही उपजिलाधिकारी राखी वर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए,हापुड़ डीएम व पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किए जाने,अधिवक्ताओं पर प्रदेश भर में दर्ज मुकद्दमे वापस लिए जाने व हापुड़ घटना में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई।इस दौरान संजय सिंह,सीके बाबू लक्ष्मीकांत शुक्ला नीलकमल मिश्र,प्रदीप शुक्ल,प्रदीप सिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह अखिलेश शुक्ला गजेंद्र बाजपेई,अनुराग पांडेय,रामप्रसाद गौतम,रामपाल भार्गव व प्रवीण अवस्थी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here