धीरेन्द्र श्रीवास्तव/हेमलता
सीतापुर । प्रयागराज जनपद के सम्मानित अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल के दिनदहाड़े उनके घर मे घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गई तथा उक्त हत्याकांड में होने के साथ-साथ उनके सुरक्षाकर्मी की भी बेदर्दी से हत्या कर दी गई उक्त घटना से जनपद सीतापुर का अधिवक्ता समाज आक्रोशित है आए दिन अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं परंतु शासन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है सीतापुर के अधिवक्ता इस ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांगे की जनपद प्रयागराज के सम्मानित अधिवक्ता कृष्ण पाल उर्फ उमेश पाल की हत्या में शामिल अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कराया जाए मृतक अधिवक्ता व उनकी मृत्यु सुरक्षाकर्मी के परिवारजनों को 50-50 लाख रुपए की अभिलंब आर्थिक सहायता तथा किसी एक व्यक्ति को सरकारी सेवा प्रदान की जाये प्रदेश के अधिवक्ताओं के सुरक्षा हेतु अविलंब अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जावे
ज्ञापन समस्त अधिवक्तागण ने जिलाधिकारी महोदय सीतापुर अनुज कुमार को सौंपा जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभाल गुप्ता महासचिव बुद्धि प्रकाश मिश्रा उपाध्यक्ष सपना त्रिपाठी अधिवक्ता रेनू राज अधिवक्ता अजीत मिश्रा अधिवक्ता कृष्ण वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।