Home न्यूज सीडीओ ने किया गांवो का निरीक्षण कर्मचारियों की लगाई फटकार

सीडीओ ने किया गांवो का निरीक्षण कर्मचारियों की लगाई फटकार

122
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर । मुख्य विकास अधिकारी निधी बंसल ने गुरुवार को लगभग बारह बजे मछरेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायत में बनी कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया साथ में डी डी ओ, पी डी, बीडीओ अजीत कुमार, एडीओ पंचायत संदीप कुमार , ग्राम सचिव के साथ गौशाला के अंदर तक घुस कर बारीकी से निरीक्षण किया जहां पशु चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित मिले बीमार पशुओं को देख कर कहा कि बढ़िया देख भाल करें सामने बने अमृत वाटिका को देखा तो कहा पौधरोपड़ अधिक से कराएं वहीं खेल मैदान , अम्रत सरोवर आदि विकास कार्यों की जानकारी पर बीडीओ से कहा कि इतने बडे़ बडे़ कार्य एक ग्राम पंचायत में कैसे हुऐ। प्रधान व सचिव को दिशा निर्देश देते हुए दूसरी ग्राम पंचायत निघुवामऊ में पूर्व से हुई जांच वाले आवास की जिले, तथा प्रदेश सरकार तक शिकायत की वजह से सी डी ओ निधी बंसल ने छह आवासों को घरों के अंदर देखा और परिवार के मुखिया से मिल कर जानकारी प्राप्त की वहीं हिसाम पुर गांव में बनी इंटर लाकिंग रास्ते पर घरों की नाली न बनी होने से बह रहे गन्दे पानी को देख कर भड़क गई और बीडीओ, एडीओ सचिव के साथ उपस्थित प्रधान से कहा कि यह क्या है इंटर लाकिंग खराब हो रही है जलभराव के कारण ग्रामीणों को निकलना मुुश्किल हो रहा जल्द से जल्द से नाली निर्माण कराने को कहा गांव में सरकारी हैण्ड पम्प में समर को देख कर ग्रामीण से कहा नल में मोटर क्यों पडा इसे निकाले।
इसके बाद मछरेहटा ब्लाक आकर प्रत्येक विभागों के पटल से जानकारी कर सभागार में ब्लाक के सभी कर्मचारियो के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here