14 नवंबर को स्थानांतरित भवन सिकंदराबाद उपडाकघर का उद्घाटन संजय गुप्ता अधीक्षक डाकघर खीरी के द्वारा फीता काटकर किया गया। पूर्व में स्थित भवन गांव के बहुत अंदर होने के कारण आस पास के अन्य ग्रामीण जनता , और वाहन से आने जाने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जबकि अब मुख्य चौराहे पर मुख्य रोड पर आ जाने के कारण सबके लिए सुगम हो गया। वर्तमान में स्थित डाकघर भवन को नवीन नेटवर्क प्रणाली से लैश किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बताया की डाकघर को शीघ्र ही और सुविधाओ से लैश किया जाएगा। कार्यक्रम में उपडाकपाल हरिशंकर त्रिवेदी, सुयश मिश्र डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी खीरी, शाखा डाकघरों के समस्त कर्मचारी, जनता भी उपस्थित रहे। इस अवसर मिष्ठान वितरण भी किया गया।