Home न्यूज साकार फाउंडेशन ने किया रंगारंग होली उत्सव का आयोजन

साकार फाउंडेशन ने किया रंगारंग होली उत्सव का आयोजन

115
0

लखनऊ 27 फरवरी। सांस्कृतिक – सामाजिक संस्था “साकार फाउंडेशन” के तत्वावधान में रंगारंग होली उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फूलों की होली तथा होली व फागुन के गीतों की प्रस्तुतियां भी की गईं।
साकार फाउंडेशन के रंगारंग होली उत्सव का आयोजन निरालानगर स्थित जे.सी. गेस्ट हाउस में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात गायिका श्रीमती पद्मा गिडवानी और श्रीमती विमला पंत उपस्थित रहीं।
इस उत्सव के बारे में साकार फाउंडेशन की सचिव श्रीमती प्रीति लाल ने बताया कि उत्सव में सभी प्रस्तुतियां महिलाओं द्वारा की गईं। इस मौके पर एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ संस्था की सचिव एवं लोकगायिका प्रीति लाल ने गणपति की होली के गीत -अरे गणपति खेलैं रंग आज परबत पर, से किया ।
इसके बाद मानवाधिकार की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बबली चौबे,ज़रिया फाउंडेशन की अध्यक्ष ममता जिंदल ,अंजलि सिंह ने जमुना तट श्याम खेलैं होरी,कुमकुम श्रीवास्तव ने कन्हैया घर चलो गुइयाँ ,सुधा द्विवेदी ने होली राम रंग संग खेलो होली गीत प्रस्तुत किया । इस अवसर पर अरुणा उपाध्याय,साधना कपूर,सुषमा प्रकाश,नवनीता जफ़ा,रचना गुप्ता ,सुमन शर्मा,मंजू शर्मा,मनोरमा श्रीवास्तव , अंजुलता ,रंजना श्रीवास्तव,शैलजा श्रीवास्वत,गीता निगम,शशि गुप्ता,अनुराधा दीक्षित,कुसुम श्रीवास्तव,मंजू श्रीवास्तव,माण्डवी तिवारी,नीलम मिश्रा,सन्तोष तेवतिया,वर्षा जिंदल,सरिता शर्मा,ज्योति सिंह,मीरा तिवारी,रत्ना श्रीवास्तव,अनिता श्रीवास्तव,अवनीश शुक्ला,आभा शुक्ला,सुधा द्विवेदी,सुमति मिश्रा,पूनम बिष्ट,अमरावती वर्मा
इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here