Home न्यूज सहारा हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर

सहारा हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर

62
0

डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने करायी जांचें और मिला परामर्श व इलाज

लखनऊ : विश्व मधुमेह सप्ताह पर गत दिवस गोमतीनगर स्थित सहारा हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक मरीजों को उपचार मिला। राजधानी ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों से आये कई लोगों को जांच के बाद पता चला कि वह बार्डर लाइन डायबिटीज के मरीज हो चुके हैं। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शिविर हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर एंट्रेंस लॉबी में चला। इस दौरान सहारा हॉस्पिटल के डायरेक्टर मेडिकल केयर डा. मजहर हुसैन ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में सुपरस्पेशलिस्ट एंडोक्राइन एंड डायबिटोलोजिस्ट डॉ.अजय शुक्ला ने मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया। इसके साथ ही तीन रुपये तक की जांचें, जैसे एचबीए-1सी यानि ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन (तीन मास के अन्तराल पर की जाने वाली शुगर जांच),
रैंडम ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल जांच, टीएसएच डाइटिशियन खानपान की
जानकारी भी दी गयी।
सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंहजी ने अपने संदेश में बताया कि हमारे अभिभावक सहाराश्रीजी हमेशा से ही स्वास्थ्य सुरक्षा को ही प्राथमिकता देते रहे हैं, इसीलिए जरूरी है कि कोई भी बीमारी होने से पहले उसके बचाव के सभी तरीकों को अपनाया जाए। इसी उद्देश्य से सहारा हॉस्पिटल में समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए जाते हैं। शिविर संचालन में मार्केटिंग विभाग के हेड विनोद सिंह का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here