Home न्यूज सहारा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 100 से अधिक कौशल प्रशिक्षित युवाओं को...

सहारा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 100 से अधिक कौशल प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए

157
0

सहारा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा DTNBWED और JSS के सहयोग से आयोजित वर्कशाप में 100 से अधिक कौशल प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए

लखनऊ, फरवरी, 2024 : सहारा इंडिया परिवार के तत्वावधान में सहारा वेलफेयर फाउंडेशन ने आज सहारा वेलफेयर फाउंडेशन केंद्र, बख्शी का तालाब में कौशल प्रशिक्षित युवाओं हेतु एक वर्कशाप व प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दत्तोपंत ठेंगड़ी नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ¼DTNBWED) जो कि भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है, तथा जन शिक्षण संस्थान ¼JSS) जो कि भारत सरकार के कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत है, के साथ मिलकर आयोजित किया गया। स्थानीय 100 से अधिक युवाओं ने इस वर्कशॉप में भाग लिया तथा प्रमाण-पत्र प्राप्त किए। इन युवाओं के बैंक खाते में 250-250 रूपये भी जमा किये गये। JSS के मार्गदर्शन में सहारा वेलफेयर फाउंडेशन, बख्शी का तालाब ब्लॉक व उसके आस-पास रहने वाले बेरोज़गार ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलवाने में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। ये प्रशिक्षण विभिन्न विधाओं जैसे कि सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर दक्षता, मेहंदी कला, कागज के लिफाफे व क्राफ्ट बनाने, अगरबत्ती बनाने, सिलाई मशीन आपरेटर, हाथ की कढ़ाई सहायक, ड्रेस मेकर सहायक, ब्यूटी केयर सहायक, फल व सब्ज़ी प्रोसेसिंग और प्रीज़र्वेशन सहायक इत्यादि में दिया जाता रहा है। विगत आठ वर्षों से वंचित व शोषित वर्गों के युवाओं व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के मूल उद्देश्य से कौशल विकास उपलब्ध करवाने हेतु सहारा वेलफेयर फाउंडेशन सक्रिय है।
इस अवसर पर सहारा वेलफेयर फाउंडेशन की प्रमुख व सहारा इंडिया परिवार की एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती कुमकुम राय चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में बेरोज़गार युवाओं को आय सृजन व महिला सशक्तीकरण हेतु बख्शी का तालाब केंद्र द्वारा किए जा रहे शानदार कार्यों का विवरण दिया। दत्तोपंत ठेंगड़ी नेशनल बोर्ड फॉर वर्कर्स एजुकेशन एंड डेवलपमेंट बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर श्री सी.पी. सिंह ने बेरोज़गार युवा प्रतिभागियों व आकांक्षियों को विभिन्न रोज़गार योजनाओं व इनका लाभ उठाने के मार्ग बताए। लेबर कमिश्नर श्री के. शेखर ने रोजगार योजनाओं के विभिन्न आयामों के विषय में बताया। जन शिक्षण संस्थान ¼JSS), लखनऊ के निदेशक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने उनके संस्थान के सहयोग से बख्शी का तालाब केंद्र में चलाई जा रही विभिन्न कौशल विकास गतिविधियों के विषय में बताया। इनमें हाथ की कढ़ाई सहायक, ड्रेसमेकर सहायक, ब्यूटीकेयर सहायक, फल व सब्ज़ी प्रोसेसिंग और प्रीज़र्वेशन सहायक आदि शामिल है।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छवि के समक्ष दीप जलाकर व पुष्पांजलि कर हुई। कार्यक्रम में रूदाही हायर सेकेंड्री स्कूल के हेड-मास्टर श्री बी.एन. चक्रवर्ती भी उपस्थित थे। सहारा वेलफेयर फाउंडेशन के श्री गौरव शुक्ला द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here