Home न्यूज सस्ती शराब और ब्रांडेड शराब लाने के विवाद में उतार दिया मौत...

सस्ती शराब और ब्रांडेड शराब लाने के विवाद में उतार दिया मौत के घाट।

112
0

बस्ती जिले के पैकोलिया थाना के करनपुर गांव में बीते 21 नवंबर को दिव्यांग सुनील को लोहे की रॉड से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर झाड़ियों में फेंक दिया था बाद में युवक की मौत हो गई पुलिस ने इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए अभियुक्त महेश तिवारी को अरेस्ट कर लिया है हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है इस हत्या कांड की वजह जान कर आप हैरान हो जाएंगे दोस्त के लिए सस्ती शराब और दोस्त के लिए ब्रांडेड शराब लाने के विवाद में महेश तिवारी ने सुनील को लोहे की रॉड से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया मृतक सुनील और अभियुक्त महेश आपस में दोस्त थे दोनों कहीं से काम करके वापस घर जा रहे थे दोनो शराब के आदि थे रास्ते में शराब पीने के लिए दिनों साथ रुके मृतक सुनील शराब लेने पास की दुकान पर गया और दो बोतल शराब खरीदी जब दोनों शराब पीने बैठे तो मृतक ने अपने लिए ब्रांडेड शराब की बोतल निकाली और अपने दोस्त को पीने के लिए लोकल शराब की बोतल दी जिसको लेकर अभियुक्त महेश तिवारी भड़क गया दोनों ने शराब पी लेकिन अपने साथ शराब पीने में भेदभाव करने वाले अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतारने का फैसला किया रास्ते में लोहे के रॉड से पीट पीट कर सुनील को मारा हुआ समझ कर पास में झाड़ियों में फेंक कर घर चला गया जब सुनील पूरी रात अपने घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने तलाश शुरू की सुबह में झाड़ियों में सुनील को देखा जो गंभीर रूप से घायल था उस को अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की पुलिस ने अभियुक्त महेश तिवारी को अरेस्ट कर लिया महेश ने बताया की हम लोग शराब के आदि हैं सुनील ने अपने लिए हाई क्वालिटी की शराब लाई और मेरे लिए लो क्वालिटी की शराब लाई जिसकी वजह से उस की हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here