लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। बताया जा रहा है कि उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी। लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए मुलायम सिंह यादव।
कौन थी साधना गुप्ता
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थी। मुलायम से करीब 20 बरस छोटी थी। औरैया के बिधूना की रहने वाली थी।1980 में पहली बार मुलायम से हुई थी मुलाकात। साधना की भी पहले शादी हो चुकी थी। पति से ज्यादा दिन तक रिश्ता ठीक नहीं चला। शादी के 4 साल बाद ही पति से तलाक हुआ। बाद में साधना गुप्ता ने मुलायम से शादी कर ली। साधना गुप्ता-मुलायम के बेटे हैं प्रतीक यादव। प्रतीक यादव की पत्नी है अपर्णा यादव।