Home न्यूज सड़क हादसे में वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र प्रताप सिंह का निधन

सड़क हादसे में वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र प्रताप सिंह का निधन

232
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरोचीफ सीतापुर
नैमिशारण्य, सीतापुर। विश्व विख्यात तीर्थ नैमिष में सार्वजनिक शिक्षानयन द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में व्यवस्थापक के पद पर कार्यरत थे शाम को अपनी स्कूटी से नैमिष से लखनऊ के लिए निकले थे कल्ली चौराहे से पहले नैमिष को जा रही तेज गति मारुति कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे देवेन्द्र प्रताप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवेन्द्र कुमार सिंह उम्र 58 पुत्र स्व गोविंद सिंह राजधानी लखनऊ के नीलमथ्था के रहने वाले थे देवेन्द अपने पीछे अपनी पत्नी एक बेटा व दो बेटियां व पोते पोती छोड़ गया जिसमें छोटी बेटी की शादी भी तय हो चुकी थी अभी कुछ ही दिनों में होनी वाली थी देवेंद्र कुमार सिंह लम्बे अर्से से संस्थान व अन्य संगठनों व समाजसेवा में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे थे। नैमिशारण्य के प्रनुख महन्त व पुजारियों ने आत्मा की शान्ति के ईश्वर से प्रार्थना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here