धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर गोदलामऊ, सीतापुर।
सिधौली मार्ग पर यातायात देर रात बाधित रहा तीर्थ नैमिष जल लेने जा रहे कावड़िये की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई ट्रक का पहिया कांवरिया के सिर पर चढ़ गया / इससे उसकी मौत हो गई गुस्साए कांवरियों ने सिधौली मिश्रीख मार्ग पर जाम लगा दिया लाठी-डंडों से लैस कांवड़ियों ने मौके पर जानकारी मिलते ही तत्काल पहुंचे थाना अध्यक्ष ओपी तिवारी वा पुलिस टीम को दौड़ा लिया कई गाड़ियों को रोक लिया जिसमें एक एंबुलेंस भी थी काफी देर बाद तक सड़क पर कांवड़िए डटे रहे मृतक कावड़िया सिधौली का बताया जा रहा है कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने हालात को संभालने की कोशिश की मगर कांवड़िया डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की बात कहकर सड़क जाम किए रहे देर रात सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी दरअसल घटना संदना सिधौली मार्ग पर डगरहा आश्रम से 30 मीटर दूर 9:30 बजे रात के आसपास हुई है सिधौली निवासी राजाराम करीब(12)वर्ष पुत्र राम मिलन नैमिष से जल लेकर सिद्धेश्वर मंदिर सिधौली की तरफ आ रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट मे चला गया! पहिया उसके सिर पर चढ़ा गया अन्य कांवडियो मे चीख पुकार मच गई / ट्रक चालक कूद कर फरार हो गया जाम लगाए कावड़ियों का कहना है कि वह लोग अनुमति लेकर ही निकले थे उसके बावजूद सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई/ डीएम और एसपी से वार्ता के बाद ही वह शव उठाने देंगे अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह का कहना है की हालात नियंत्रण में है कांवडियों को समझने का प्रयास किया जा रहा है ।