Home न्यूज संस्कार गीतों की प्रस्तुति व प्रमाण पत्र वितरण संग संस्कार शाला संपन्न

संस्कार गीतों की प्रस्तुति व प्रमाण पत्र वितरण संग संस्कार शाला संपन्न

138
0

लखनऊ , 19 जून 2023। श्री रामलीला समिति ऐशबाग लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी शोध संस्थान रामलीला मैदान ऐशबाग लखनऊ में चल रही 20 दिवसीय संस्कार शाला, संस्कार गीतों की प्रस्तुति व प्रमाण पत्र वितरण संग संपन्न हुई।

लोक गायिका रंजना मिश्रा के प्रशिक्षणत्व में विगत 20 दिनों से चल रही संस्कार शाला के समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं प्रशिक्षणार्थियों ने आज सोलह संस्कारों यथा गर्भाधान, पुनसवन, जन्म संस्कार, सीमन्तो नयन, नाम करण, निषक्रमण संस्कार, अन्न प्रासन, विद्यारम्भ, कर्ण छेदन, मुंडन, उपनयन, वेदारम्भ, समावर्तन और पाणिग्रहण संस्कार गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ उत्तर प्रदेश मध्य क्षेत्र के योग संचालक स्वामी अभिषेक देव और श्री रामलीला समिति ऐशबाग के सचिव पं आदित्य द्विवेदी ने संस्कार शाला के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन हरीशचन्द अग्रवाल ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here