Home न्यूज संदिग्ध परिस्थितियों मे युवती का शव मिलने से क्षेत्र मे फैली सनसनी

संदिग्ध परिस्थितियों मे युवती का शव मिलने से क्षेत्र मे फैली सनसनी

183
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव / नीरज कुमार मिश्र

सीतापुर। मछरेहटा थानाक्षेत्र के बीहट बीरम गांव मे शनिवार सुबह तालाब के किनारे तेइस वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया शव एक गद्दे मे लिपटा हुआ था और चेहरा पूरी तरह सफेद हो चुका था ।

युवती की पहचान करते हुए चचेरे भाई अजीत तिवारी उर्फ राहुल ने बताया कि इसका नाम रीना पुत्री सरजू राम निवासी बीहट बीरम है राहुल ने बताया कि युवती का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चौहाननपुरवा निवासी विनीत पुत्र पहाड़ी के साथ चल रहा था जिस संबंध में लगभग तीन माह पूर्व थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था न्यायालय में युवती के बयान के आधार पर उसे माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया था इसके बावजूद भी युवती पुनः अपने प्रेमी विनीत के साथ चली गई थी बताते चलें कि विनीत का भी परिवार है शादीशुदा है तीन बच्चे हैं इन सब के बावजूद भी म्रत युवती रीना उसी के साथ रह रही थी इसको लेकर म्रत युवती के माता पिता ने न्यायालय में फिर से मुकदमा दायर किया था जिसका संबंध नोटिस विनीत यादव को न्यायालय से भेजा गया था लेकिन न्यायालय में हाजिर नहीं हुए थे जिसकी तारीख दोबारा 17:11 22 को लगी थी जिसमें इन दोनों प्रेमियों को न्यायालय में हाजिर होना था लेकिन इससे पहले ही रीना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई रीना के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि जब वह शौच के लिए गांव के बाहर तालाब पर गए तो देखा कि किसी युवती का शव पड़ा हुआ है जब नजदीक जाकर देखा तो उनकी चचेरी बहन रीना का ही था जिसको देख कर अपने परिजनों को सूचना दी लेकिन धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राम राघव सिंह और क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सुशील कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे । घटना के संबंध मे क्षेत्राधिकारी सुशील यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । संबंधित पक्ष की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here