Home न्यूज संगठन ,समर्पण से बनते मोदी

संगठन ,समर्पण से बनते मोदी

116
0

लखनऊ 08 जनवरी। संगठन के साथ समर्पित भाव से कार्य करने पर ही व्यक्ति मोदी जैसा जीवन पाता है । राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका जी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा । अवसर था मिशन मोदी अगेन पी एम की कार्यकर्ताओ की एक दिवसीय कार्यशाला का । नये कार्यकर्ताओ को संगठन के कार्यो को रुप रेखा और तकनीकी जानकारी देने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रभारी लखनऊ के अरविंद त्रिपाठी एवम शिव कुमार मिश्रा के संचालन मे दिल्ली से आये सुप्रीमकोर्ट अधिवक्ता ए पी सिंह ने संगठन किस किस विषयो से जुडे आयामो पर कार्य करता है की जानकारी दी । रीता मित्तल प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मेलन मे आयी महिलाओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की अधिक से अधिक संख्या मे महिलाओ को आगे आकर राष्ट्रहित मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए । अमित सिंह अध्यक्ष महानगर लखनऊ ने कहा समय समय पर कार्यकर्ताओ के लिए ऐसी कार्यशालाओ से उनकी जानकारी समाज के लिए भागीदारी बढती है । मिशन मोदी अगेन पी एम की संक्षिप्त डाकूमेनटरी एल ई डी पर प्रदर्शित की गयी । जिसमे मिशन के कार्यो को विस्तार से बताया गया है। कार्यशाला मे संगठन की विस्तृत जानकारी के साथ पदाधिकारियो , पुनीता भटनागर अध्यक्ष महिला मोर्चा के साथ कई महिलाओ को कार्यशाला मे विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान कराया । कमलेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय जनसंपर्क प्रमुख सत्यपाल सिंह चौहान , रमेश सिंह चौहान महामंत्री लखनऊ दीपमाला महानगर महामंत्री महिला मोर्चा आदि ने ठंड मे सुदूर क्षेत्रो से आये कार्यकर्ताओ को साफा- पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रदेश मिडिया प्रभारी ज्योति किरन रतन ने जानकारी देते हुए बताया की
शिवकुमार मिश्र जी – योजना अध्यक्ष अधिवक्ता ,
गजेन्द्र जोशी अध्यक्ष, महेश निगम ,कुसुम मिश्रा अध्यक्ष राधिका शर्मा ,
रजनीश अवस्थी द्वारा हेमा सिंह वार्ड प्रभारी आदि ने मिलकर संगठन के लिए राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति के समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here