धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरोचीफ सीतापुर
नैमिषारण्य, सीतापुर। विश्व विख्यात तीर्थ नैमिषारण्य में महायज्ञ संकल्पी रोहित शाष्त्री के पावन सानिध्य में चल रही चक्रतीर्थ के निकट चक्र भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा पारायण के प्रथम दिवस कथाव्यास आनन्द भाई शास्त्री ने भक्तो को बताया कि भगवान की मनुष्य पर बड़ी कृपा होती है तभी श्रीमद्भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है इसके अलावा मनुष्य जीव के माता पिता व पितरो का भी का आशीर्वाद मनुष्य को प्राप्त होता तभी मनुष्य अम्रत रूपी कथा का रसपान कर पाता है इसके साथ ही कथा सुनने मात्र से मनुष्य के जन्म जन्मान्तर के पापो का नाश हो जाता है । इस अवसर पर पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, संजीत शुक्ला, विजय सिंघला, बालकृष्ण शर्मा, एल एस पी सिंह , सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।