लखनऊ 25 अप्रैल। सिर्फ नेकियों का खजाना साथ जाएगा।
करोड़ों कमाओ सब यही छूट जाएगा।। कहते हैं मुकेशानंद
लखनऊ शास्त्री नगर के दुर्गा मंदिर के देव तुल्य संत पुरुष ताराचंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में 25 अप्रैल को परिवर्तन चौक लखनऊ में 28 वां पौशाला का प्रारंभ किया गया । तीन माह तक चलने वाली यह सेवा अगस्त24 तक जल सेवा चालू रहेगी। ओज कवि मुकेशानंद ने बताया कि आज हम सब लोगों ने जल सेवा की शुरुआत के साथ-साथ भव्य भंडारा भी किया किया है । वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरणविद् कृष्णानंद राय एवम ताराचंद्र अग्रवाल ने बताया की हमारा संकल्प है से जल सेवा शुरू होने से पूर्व हम पांच वृक्ष जरूर लगाते हैं। वृक्षारोपण एवम जल सेवा के सामाजिक जन सेवा कार्य करने के लिए हजारों लोगों का सहयोग प्राप्त होता है ।जो श्रेय ना लेकर सामने नहीं आते है लेकिन सदा सहयोग करते हैं।। दुर्गा मंदिर के भंडारे ऐसे ही संत लोगों के कारण निस्वार्थ भाव से चल रहा है । आज की जल सेवा का प्रारम्भ संत कल्याणी देवी हाथी वाले बाबा की शिष्या ने पूजा अर्चना करके किया ।अनुपम गुप्ता ,राजेंद्र गोयल, दिलीप गुप्ता ,तरुण खत्री, विनोद कुमार अग्रवाल, भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय समाज सेवी दिलीप आर्य विनीत बोर्ड ऑफ़ रेवेनुए आईएमडी राष्ट्रीय महिला दल की अध्यक्षा विनीता श्रीवास्तव रेनू शर्मा ने सेवा करके लाभ प्राप्त किया
यह सब लोग ईश्वर के तरह ही हैं संसार में है। वह हाथ भगवान का रूप होते हैं जो किसी की मदद में खड़े होते हैं वह लोग ईश्वर का अवतार होते हैं जो सारा जीवन अपना परहित में गुजार देते हैं ऐसे समाजसेवी लखनऊ की धरती पर मौजूद हैं इनका बहुत बड़ा योगदान करोना काल में भी रहा है जब जब कोई देवी आपदा भी आती है तो यह दुर्गा मंदिर की सभी भक्तगण बढ़-चढ़कर उसे आपत्ति में साथ देते हैं सहयोग करते हैं। ताराचंद्र अग्रवाल का कहना है हम तो माता रानी के एक सेवक हैं और संसार में मुसाफिर बनकर आये है। परिवर्तन चौक पर पिलाया जाने वाला जल मां दुर्गा मंदिर शास्त्री नगर के कुएं का होता है ।जो माता दुर्गा की अनुकम्पा से अनवरत जल से सभी के कंठों को सिंचित कर रहा है।मां दुर्गा के चरणों के माध्यम से हम जन सेवा करते रहें यही मेरा एक लक्ष्य है ।