Home न्यूज शांति पूर्ण माहौल में पुलिस की कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच अदा...

शांति पूर्ण माहौल में पुलिस की कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच अदा की गई अलविदा की नमाज

148
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर
मिश्रिख ,सीतापुर ।कोतवाली क्षेत्र मिश्रिख में शुक्रवार को पुलिस की कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच आंट , औरंगाबाद , इस्लाम नगर , सहादतनगर सहित क्षेत्र की तमांम मस्जिदों में बड़ी अकीदत के साथ शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई । क्षेत्र की सभी मस्जिदों में पुलिस की चाक चौबंद ब्यवस्था के बीच चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही । जिससे इस धार्मिक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना नही हो सकी । कस्बा आंट में स्थित जामा मस्जिद के इमांम मुदासर खान , टीले वाली मस्जिद के इमांम जकरिया , पतौंजा रोड पर स्थित मस्जिद के इमांम मोहम्मद यासीन ने सभी रोजेदारों को अलविदा की नमाज अदा कराई । इस मौके पर बड़ी गढी निवासी निसात मिर्जा ने कहा कि हम सब रोजे से है । झूठ बोलना हराम है । हम सब लोगों अलबिदा की नमांज अदा कर देश में चैन अमन की दुआ मांगी है । इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी , सीओ शुशील कुमार यादव ,  प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ओझा , बीट उपनिरीक्षक आंट त्रिभुवन कुमार, दीवान राजकुमार , गौतम कुमार , ऋषभ त्यागी, हरीओम , चंद्रपाल , बीओ प्रशांत वर्मा, पीआरडी जयराम अंडर ट्रेनिंग एस आई अविरल मिश्रा आदि चप्पा चप्पे पर नजर बनाऐ रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here