Home न्यूज शहीद बाबा दीप सिंह का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मना

शहीद बाबा दीप सिंह का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मना

291
0

लखनऊ, 25 जनवरी l ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा यहियागंज लखनऊ में अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है l अध्यक्ष डा.गुरमीत सिंह जी ने बताया कि आज शाम के बाद कल सुबह साढ़े 10 से शाम 4 बजे तक कीर्तन करने के लिए पहुंच रहे प्रसिद्ध रागी जत्था भाई चरणजीत सिंह हीरा नई दिल्ली वाले भाई वीर सिंह जी भाई दिलबाग सिंह जी (आलमबाग) भाई लाखन सिंह जी (मानसरोवर एल.डी.ए.कालोनी)
भाई प्रीतम सिंह जी (चंदर नगर)ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक ज्ञानी परमजीत सिंह जी जो संगत को कीर्तन एवं कथा द्वारा निहाल करेंगे हरमिंदर सिंह मिन्दी द्वारा संचालित “के.के.एन.एस. संगीत एकेडमी” के बच्चे भी संगत के सामने गुरबाणी संगीत प्रस्तुत करेंगे डॉ.अमरजोत सिंह ने बताया इस पावन जन्म उत्सव पर सिख शहीदों के इतिहास संबंधी एक विशेष प्रश्नोत्तरी मुकाबला करवाया जाएगा इसके साथ ही महासचिव परमजीत सिंह ने बताया कि परंपरागत की वेशभूषा का “सिखी बाणा मुकाबला”
भी करवाया जाएगाl कल 26 को मद्याहन 12 बजे से तीन तक दुख निवारण सेवा सोसायटी , महानगर के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन एवं मेडिकल कैंप लगेगाl सरदार हरकीरत सिंह सेठी अध्यक्ष दुख निवारण सेवा सोसायटी ने बताया इसमें लखनऊ के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेज एवं अस्पतालों के डॉक्टर आए श्रद्धालुओं की फ्री मेडिकल जांच की सेवा करेगी और श्रद्धालु जनों ने रक्तदान करके गुरु महाराज की कृपा प्राप्त की l दोनों दिन विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लंगर अटूट वितरित किया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here