समारोह में विज्ञान सम्मत विचार रखेंगे अनुभवी
पुत्र-बहू, पुत्री-दामाद को मिलेगा श्रवण सम्मान
लखनऊ, 16 अगस्त। सनातन संस्कृति और संस्कारों के संग अक्षुण्ण परम्पराओं के प्रति जन जागरूकता और अनुराग उत्पन्न करने के लिए सनातन संस्कार मंच 20 अगस्त को दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक बौद्ध शोध संस्थान निकट रिजर्व बैंक गोमतीनगर लखनऊ में ‘‘सनातन उत्सव’’ का आयोजन कर रही है। इस समारोह में सांसद डा.सुधांशु त्रिवेदी के साथ राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के पूर्व निदेशक डा.विजयकुमार, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डा.वाचस्पति मिश्र, बीएचयू के प्रो.डा.धर्मेन्द्र मिश्र, संस्कारशाला लखनऊ के आचार्य ज्ञान पाण्डेय और पाराशर गुरुकुलम के आचार्य पारसमणि शर्मा व अन्य विद्वान व अतिथि आमंत्रित हैं।
मंच के अध्यक्ष हास्ययोगी शिवराम मिश्र ने मंच की नयी पहल के बारे में बताया कि शनिवार को तीन सत्रो में होने वाले इस आयोजन के अंतिम सत्र में बुजुर्ग माता-पिता, दादा-दादी इत्यादि बुजुर्गों की समर्पित भाव से सेवा करने वाले पुत्र-बहू, पुत्री-दामाद व महानुभावों को ‘श्रवणकुमार सम्मान’ से अलंकृत किया जायेगा। इससे पूर्व पहले सत्र में पारिवारिक प्रबंधन के गुर बताए जाएंगे, जबकि दूसरे सत्र में भारतीय जीवन दर्शन और वर्तमान जैसे विषयों पर विद्वान विचार रखेंगे। दर्शक और श्रोता सनातन उत्सव में शामिल होकर विशेषज्ञों से मिलकर संस्कृति और संस्कारों के प्रति अपनी जिज्ञासा भी शांत कर सकते हैं।