Home न्यूज वार्ड संशाधन केन्द्र हजरतगंज जोन एक में हुआ एसएमसी अध्यक्ष...

वार्ड संशाधन केन्द्र हजरतगंज जोन एक में हुआ एसएमसी अध्यक्ष व सचिव उन्नमुखीकर्ण गोष्ठी का आयोजन

272
0

लखनऊ। वार्ड संशाधन केन्द्र हजरतगंज जोन एक में ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव और पार्षदों ने भाग लिया। इस गोष्ठी में विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। ब्लॉक स्तरीय उन्नमुखीकर्ण गोष्ठी का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी नन्द कुमार, नगर संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिक्षिका अर्चना मिश्रा और सुमन पाण्डेय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। खंड शिक्षा अधिकारी नन्द कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति और प्रधानों के तालमेल के द्वारा ही विद्यालय का सर्वांगीण कायाकल्प संभव है। विद्यालय प्रबंध समिति व पार्षद की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पार्षदों, एसएमसी अध्यक्ष व सचिवों से विद्यालय के विकास में योगदान करने को प्रेरित किया। सरकार द्वारा संचालित योजना मिशन प्रेरणा, डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में भेजी जा रही ड्रेस , जूता मोजा, बैग , स्वैटर आदि की धनराशि, कायाकल्प, बुनियादी शिक्षा को मजबूती, प्रशिक्षण, सहज पुस्तिकाओं का वितरण, आधारशिला शिक्षण की जानकारी दी। उन्होंने.कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं को जन समुदाय एवं अभिभावकों तक पहुंचाना है। इस उन्मुखीकरण गोष्ठी में नगर क्षेत्र जोन एक व जोन तीन के विद्यालय प्रबंध समितियों के पादेन सदस्य पार्षद व एसएमसी अध्यक्षों .. मो सलाम, रामकुमार, सुरेश नीतू, रेखा रावत, शकीला, प्रमिला वर्मा, शन्नो देवी, राजेश कुमार, राम चरन, कुसुम वर्मा, पूरनलाल, जीवन साहू, आरती रावत, दुर्गेश, ज्योति पाल, इन्दू, पप्पू, मुन्नी देवी, रजनी गुप्ता, विजय , भाग्वती, सारिका, बिटाना, बिंदु पांडे, राजेंद्र, भाग्यवती , शबाना, गुड्डी, राजकुमार रावत ,के साथ-साथ नगर क्षेत्र जोन एक व जोन तीन के एसएमसी सचिव शिक्षक/ शिक्षिकाएं.. सुमन पाण्डेय, चन्द्र कान्त मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, शकुंतला यादव, भावना, सुनीता, संदीप सिंह, राकेश कुमार पाण्डेय, इन्दिरा देवी, अर्चना मिश्रा, अर्चना बाजपेई, अभिषेक बाजपेई, प्रतिभा चौधरी, चन्द्रा पाण्डेय, संगीता बाजपेई, उर्मिला चतुर्वेदी, रीमा सिंह, मालती नायक, रश्मि शर्मा गीता बंगारी, राखी वर्मा ,नीना कुमार, अंशुमाला, सरिता तिवारी, प्रज्ञा भारती नीलम पटेल पूजा अरोड़ा, सुषमा सिंह, तबस्सुम परवीन, कोपाल तिवारी, सुरेश चंद , सुरेश, निशा श्रीवास्तव, मनोज द्विवेदी, अमित, विजय शंकर श्रीवास्तव, हेमलता उपाध्याय, उषा वर्मा , सुनीता देवी.व वार्ड संशाधन केन्द्र के कर्मचारी अनिल कुमार, रूबल मिश्रा, दिनेश, इंदु प्रकाश, दुर्गेश, साधना, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुमन पाण्डेय ने बाख़ूबी निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here