Home न्यूज लखनऊ हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चुस्त दुरूस्त व सुदृढ़...

लखनऊ हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चुस्त दुरूस्त व सुदृढ़ होगी

174
0

अमित शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरूस्त व सुदृढ़ किया जायेगा। इसके अलावा हवाई अड्डे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पहुंच मार्गो के कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जायेगा ताकि हवाई अड्डे पर आने जाने के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके तथा यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन में मद्द मिल सकें।
अपर मुख्य सचिव, गृह एवं एरोड्रोम कमेटी ( Aerodrome Committe ) के अध्यक्ष श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज कमाण्ड सेण्टर लोक भवन में सम्पन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में उक्त जानकारी दी गई। बैठक में हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरूस्त व सुदृढ़ किये जाने हेतु जरूरी अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण स्थापित किये जाने की दिशा में भी शीघ्र कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here