Home न्यूज लखनऊ मोहनलालगंज में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट

लखनऊ मोहनलालगंज में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट

232
0

विजय चन्द्र तिवारी की रिपोर्ट।

मोहनलालगंज
शुक्रवार की नमाज को मोहनलालगंज में सकुशल सम्पन्न कराने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु * मोहनलालगंज चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव* द्वारा पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थान, मुख्य चौराहा, बाजार आदि में पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

इस दौरान पुलिस बल को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, अराजकता फैलाने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा स्थानीय लोगो से आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा किसी अफवाह पर ध्यान देने की अपील की गयी।

लखनऊ मोहनलालगंज में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट जुमे की नमाज से पहले मोहनलालगंज मस्जिद पर पुलिस तमाम मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई जुमे की नमाज में शांति व्यवस्था को बनाए रखने को दृष्टिगत रखते हुए कस्बा मोहनलालगंज में उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करने के उपरांत कस्बे में रूट मार्च किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here