Home आध्यात्म लखनऊ कमिश्नर ने नैमिष के गोमती पुजारी कृष्ण कुमार शास्त्री को...

लखनऊ कमिश्नर ने नैमिष के गोमती पुजारी कृष्ण कुमार शास्त्री को किया सम्मानित

87
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर
नैमिषारण्य, सीतापुर।अठ्ठासी हजार ऋषियो की तपस्थली में विराजमान आदि गंगा गोमती मां के प्रधान पुजारी पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री को लखनऊ विकास प्राधिकरण में आयोजित होने वाली चित्रकला प्रदर्शनी व चक्रासन योगमुख कार्यक्रम साधू संतो व विद्यार्थियों को लखनऊ कमिश्नर डा रौशन जैकब द्वारा सम्मानित किया गया । चित्रकला प्रदर्शनी में सकारात्मक अभिनय करने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवम साधू संतो को अंग वस्त्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया जिसमे नैमिष के राजघाट के एवम अष्टांग कवच आरती के प्रधान पुजारी कृष्ण कुमार शास्त्री को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । चित्रकला प्रदर्शनी एवम चक्रासन योगमुख प्रदर्शनी का आयोजन 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक लखनऊ के लोक प्राधिकरण भवन में सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here