मोहनलालगंज लखनऊ। मोहनलालगंज नगर पंचायत में स्थित प्रकृति भारती में आज सुबह रक्षा बंधन व आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन संघ कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित किया गया, जिसके तहत पेड़ो को राखी बांधकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण लिया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण के साथ हुआ जिसमें की बौद्धिक प्रमुख दुर्गेश सिंह ने रक्षा बंधन के महत्व पर चर्चा की ततपश्चात सह प्रांत प्रचारक मनोजजी व अन्य संघ कार्यकर्ताओ ने आजादी के 75 वर्ष को यादगार बनाने के लिए प्रकृति भारती के प्रांगण में ही स्थित पेड़ो को 75 की संख्या में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया और तिरंगा यात्रा को निकालकर अमृत महोत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया , इस अवसर पर प्रकृति भारती प्रमुख रज्जन जी, नगर कार्यवाह प्रमोद शुक्ला, डॉक्टर सागर , विमल मिश्रा, धीरेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।