Home न्यूज राष्ट्रीय डाक सप्ताह के चौथे दिन मेल और पार्सल दिवस पर खीरी...

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के चौथे दिन मेल और पार्सल दिवस पर खीरी डिवीजन में कार्यक्रम संपन्न

135
0

प्रधान डाकघर खीरी में पोस्टमैन एवं वितरको का वर्कशाप का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को विस्तार से पार्सल की बुकिंग एवम उसकी डिलीवरी की पूर्ण जानकारी दी गई। सामन्नित ग्राहकों के साथ कस्टमर मीट की गई। इसमें पार्सल सर्विस में नए अपडेट की स्थिति बताई गई। इस सर्विस के लिए विभाग द्वारा दी जा रही नई नई सुविधाओं की स्थिति बताई गई। आज 1बुक नाउ पे लेटर के अंतर्गत कस्टमर भी जोड़ा गया।

डिलीवरी स्टॉफ के साथ वार्ता की गई ताकि D+0 delivery , और मोबाइल के द्वारा वितरण में सुधार हो सके।BYOD स्कीम के विषय में भी पोस्टमैन, बीपीएम और वितरण स्टाफ के साथ चर्चा की गई।

मेल और पार्सल दिवस पर मंडलीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया। जिसमे सर्वश्रेष्ठ उपडाकपाल शशि किशोर मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ डाक सहायक रामेंद्र ऐरा स्टेट, सर्वश्रेष्ठ डाक सहायक प्रधान डाकघर  राकेश,सर्वश्रेष्ठ कार्यालय सहायक श्रीमती नेहा सिंह, सर्वश्रेष्ठ शाखा डाकपाल  मोहम्मद अफजल, सर्वश्रेष्ठ सहायक शाखा डाकपाल चंद्रभाल, सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा डाकपाल आरती मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ एम टी एस  राजेंद्र मैगलगंज, हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता के विजेता नदीम इत्यादि कर्मचारी पुरुस्कृत हुए।

प्रधान डाकघर खीरी में डाकपाल की उपस्थिति में पोस्ट फोरम के सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई,जिसमे शहर के सम्मानित सदस्य प्रीतम सिंह बग्गा वरिष्ठ अधिवक्ता, ए के अवस्थी सेवानिर्वित अधीक्षक, राकेश माथुर प्रबंधक सनातन धर्म इंटर कॉलेज इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
5 मेल और पार्सल दिवस पर एक वर्कशॉप, कस्टमर मीट का आयोजन गोला और पलिया में भी संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here