Home आध्यात्म रामलला को त्रिशूर की नाव समर्पित

रामलला को त्रिशूर की नाव समर्पित

139
0

26 सौ किमी साइकिल चलाकर आए
अयोध्या।25 अप्रैल। नौका दौड़ के लिए प्रसिद्ध केरल की सर्प नौका (snake boat) श्रीराम लला को समर्पित की गई है।
प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता और राज्य सभा सांसद रहे सुरेश गोपी ने केरल की सांस्कृतिक पहचान इस नाव को अपने प्रतिनिधि शालू के माध्यम से भिजवाया। वे त्रिशूर से 2600किलोमीटर साइकिल चलाकर यह नाव लेकर अयोध्या कारसेवकपुरम पहुंचे। पुरम के प्रभारी शिवदास सिंह ने राम लला के लिए नौका स्वीकार की। विदित हो त्रिशूर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश गोपी की ओर से वहां के पार्थसारथी मंदिर में पूजन के बाद ये नौका अयोध्या को रवाना की गई। उल्लेखनीय है की त्रिशूर की पंपा नदी की अराणमूला नौका दौड़ विश्व प्रसिद्ध है। सात फुट लंबी और करीब एक फुट चोड़ी नौका का आज सरयू में जलावतरण भी कराया गया।
जारी कर्ता —
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here