Home न्यूज राज्यपाल ने ‘मिशन शक्ति’ पर आधारित पुस्तक शक्ति के विविध आयाम’...

राज्यपाल ने ‘मिशन शक्ति’ पर आधारित पुस्तक शक्ति के विविध आयाम’ का विमोचन किया

303
0

पुस्तक में नारी विषयक 22 लेखकों के शोधपत्र समाविष्ट हैं जिनमें नारी की प्राचीन दशा से लेकर आधुनिक काल तक के स्थिति का वर्णन है

लखनऊ। मातृ-दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने राजभवन में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मिशन शक्ति’ पर आधारित पुस्तक शक्ति के विविध आयाम’ का विमोचन किया। कार्यक्रम का संयोजन जे. पी. सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त द्वारा किया गया।

इस पुस्तक में कुल नारी विषयक 22 लेखकों के शोधपत्र समाविष्ट हैं जिनमें नारी की प्राचीन दशा से लेकर आधुनिक काल तक के स्थिति का वर्णन है। जिसका निष्कर्ष है कि बिना मातृशक्ति के प्रति समुचित समादर, सम्मान व सशक्तिकरण के हम सर्व विकसित समाज की स्थापना नहीं कर सकते। इस पुस्तक के सम्पादक डाॅ. प्रभात कुमार सिंहबवरिष्ठ सहायक आचार्य स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी,  विश्राम सिंह राजकीय पी.जी. काॅलेज चुनार मीरजापुर है।  इस अवसर पर जे.पी सिंह न्यास अध्यक्ष, संस्कृत भारती न्यास अवध प्रांत, प्रान्त संगठन मंत्री डॉ.गौरव नायक, केजीएमयू के रजिस्ट्रार, आशुतोष द्विवेदी, प्रोफेसर डा. अनित परिहार केजीएमयू , प्रो. अशर्फी लाल, प्राचार्य राजकीय पी.जी.कॉलेज, चुनार, मीरजापुर, प्रो. वन्दना द्विवेदी, वरिष्ठ प्राध्यापिका, नवयुग कॉलेज, लखनऊ, डॉ.धर्मेंद्र गुप्त, प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय, श्रावस्ती, सहसंपादिका डॉ शेफालिका रॉय, संस्कृत अनुरागी सचिन शुक्ला आदि सम्मिलित हुए। जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त ने महामहिम आनंदीबेन पटेल को धन्यावाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here