लखनऊ । 10 जुलाई । भारत सरकार के यशस्वी रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज सिंह उपस्थित रहे । सर्वप्रथम विधायक नीरज बोरा द्वारा अलीगंज स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ जन्म दिवस मनाया। उसके बाद प्रमोद शर्मा द्वारा आयोजित रुद्राभिषेक हवन एवं भंडारे में उपस्थित रहे हनुमान सेतु मे महानगर द्वारा आयोजित सुंदरकांड आयोजन किया गया। युवा मोर्चा अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह द्वारा आयोजित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद वितरण किया गया ।
मुरलीधर आहूजा द्वारा आयोजित रॉयल कैफे में भी भंडारे का आयोजन किया गया। लखनऊ के डिप्टी मेयर गिरीश गुप्ता द्वारा भी राजनाथ सिंह के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रमों में भाजपा नेता नीरज सिंह उपस्थित रहकर राजनाथ सिंह के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की उक्त अवसर पर भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा , उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विवेक तोमर जी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।