Home न्यूज राजधानी में खुली ओमकार पं. गणेश प्रसाद मिश्र संगीत अकादमी 

राजधानी में खुली ओमकार पं. गणेश प्रसाद मिश्र संगीत अकादमी 

117
0

गुरू शिष्य परम्परा के आंगन में सिखाया जायेगा शास्त्रीय संगीत

लखनऊ , 21 मई 2023। ख्यातिलब्ध संगीतज्ञ पं. गणेश प्रसाद मिश्र को समर्पित “ओमकार” पं. गणेश प्रसाद मिश्र संगीत अकादमी की नई शाखा का आज से वजीर हसन रोड गोखले मार्ग, लखनऊ में उत्सवी मास्टर क्लासेज़ के सहयोग से शुभारंभ हुआ।

अकादमी के संस्थापक और संगीताचार्य पं. गणेश प्रसाद मिश्र के पोते वरुण मिश्र ने बताया कि इस संगीत अकादमी में गुरू शिष्य परंपरा के आंगन में गायन के साथ साथ हारमोनियम, कथक, तबला, गिटार और कीबोर्ड की भी शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने  बताया की लखनऊ और आसपास के सभी शहरों से जिसको भी संगीत में विधिवत तालीम लेनी हो वह यहां सीखने आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here