Home न्यूज राजकीय आईटीआई लखनऊ कैम्पस ड्राइव में 37 महिला अभ्यर्थियों को मिला जॉब...

राजकीय आईटीआई लखनऊ कैम्पस ड्राइव में 37 महिला अभ्यर्थियों को मिला जॉब ऑफर

141
0

21 दिसम्बर को राजकीय आईटीआई में आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला

लखनऊ, 16 दिसम्बर। योगी सरकार रोजगार मेला के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में 21 दिसम्बर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बृहद रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में हिन्दूस्तान यूनीलीवर लि0 सूमेरपुर, हमीरपुर, उ0प्र0 द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 37 महिला अभ्यर्थियों को 10,000 से 12,000 प्रति माह एवं अन्य सुविधाओं पर परमानेंट जॉब ऑफर दिए गए।

60 से अधिक कम्पनियां देंगी रोजगार
प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 60 से अधिक कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। रोजगार मेले में 6000 से अधिक रिक्तिया होंगी। जिन अभ्यर्थियों की आयुसीमा 18 से 40 तथा कौशल विकास प्रशिक्षण, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक एवं बी-टेक पास है वे ही रोजगार मेले में ही प्रतिभाग कर सकते है। वेतन 7700 से 27400 रुपए प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दी जायेंगी। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम ए खाँ ने बताया कि इच्छु अभ्यर्थी 21 दिसम्बर, 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि/विधायक, लखनऊ, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उ0प्र0 एवं मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, लखनऊ की गरिमागयी उपस्थिति रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here