Home न्यूज रहनुमा बनी रागिनी हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

रहनुमा बनी रागिनी हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

84
0

सिधौली : थाना क्षेत्र कमलापुर के एक प्रेमी जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है जानकारी के अनुसार रहनुमा एक गांव की निवासिनी है जिसे उसी गांव के आकाश कश्यप से प्रेम हो जाता है कई वर्षो से चल रहे प्रेम प्रसंग में इन प्रेमी जोड़े को कई समस्याओं से भी जूझना लेकिन प्रेम के आगे खुद समस्याओं को भी घुटने टेकने होते है और फिर चाहे कोई भी बार्डर ही क्यों न हो लोग उसको बड़े ही आसानी से पार कर लेते है चाहे वह देश की हो या धर्म मजहब की आप को बता दे की रहनुमा ख़ुद को अब रागिनी बताती है जिन्होंने सिधौली के अलादादपुर में स्थित श्री चिंता हरण महादेव मंदिर में आकाश कश्यप से शादी कर की है इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ताओं ने दोनो का सहयोग किया जिसके बाद दोनों की शादी हो पाई है शादी में वर पक्ष से कई लोग भी मौजूद रहे थे इस विवाह में विहिप प्रांत गौ रक्षा प्रमुख बच्चे प्रसाद बाजपेई, विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी , जिला मंत्री शिवम मिश्रा जिला विशेष संपर्क प्रमुख राम मोहन शुक्ला नगर संयोजक अतुल तिवारी, राम गोपाल मिश्र ब्रजेश कुमार, मानस सारस्वत के साथ साथ कई कार्यकर्ता गण मौजूद रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here