Home न्यूज रतन सिस्टर्स ने दी काकोरी एक्शन के क्रान्तिकारियों को श्रद्धांजलि

रतन सिस्टर्स ने दी काकोरी एक्शन के क्रान्तिकारियों को श्रद्धांजलि

132
0

लखनऊ, 17 दिसंबर। काकोरी शहीद दिवस की 95वीं वर्षगांठ पर बाजपुर काकोरी के शहीद स्मारक पर चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिवस रतन सिस्टर्स ईशा-मीशा ने काकोरी घटनाक्रम के शहीदों को नृत्यांजलि अर्पित की। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर यहां दो वर्गों में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने गांधी, आजाद, भगत सिंह, दुर्गा भाभी, मंगल पाण्डे आदि क्रान्तिकारियों का स्वरूप धारण करते हुए उनके संवादों को प्रेक्षकों के सामने रखा। इस मौके पर श्रुति चोपड़ा और साथियों राजेन्द्र विश्वकर्मा व जितेन्द्र ने कठपुतलियों के माध्यम से सुंदर प्रेरक प्रसंग बाल दर्शकों के लिए प्रस्तुत किये।
हाल में मुम्बई और असम में प्रदर्शन व प्रशिक्षण देकर लौटी गुरु अर्जुन मिश्रा व सुरभि सिंह की शिष्याओं ने यहां मंच पर शुरुआत शिव स्तुति से की। आगे दुर्गा परन, गत, लड़ी, जुगलबंदी, तिहाई आदि का प्रदर्शन भाव पक्ष की प्रस्तुतियों के साथ किया और दर्शकों को कथक के शुद्ध पक्ष की जानकारी भी दी। समन्वयक दिनेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं का क्रम कल भी चलेगा, साथ ही यहां कवि सम्मेलन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रमुख समरोहर 19 दिसम्बर को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगा। उसी दिन यहां उत्तर प्रदेश क्रान्तिकारी परिषद की 34वीं साइकिल यात्रा भी परिवर्तन चौक, मेडिकल कॉलेज होते और नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन करते काकोरी शहीद स्मारक तक पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here