Home न्यूज रंगकर्मी दिनेश कुमार शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

रंगकर्मी दिनेश कुमार शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

194
0

लखनऊ। थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर असोसिएशन की ओर से रंगकर्मी डॉ.दिनेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि शुक्रवार को सप्रू मार्ग स्थित दिलीपपुर टावर के तृतीय तल स्थित नव अंशिका फाउण्डेशन एंड फिल्म अकादमी के कार्यालय में की गई।
असोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने बताया कि असोसिएशन की ओर से आयोजित अतुल्य अटल लखनऊ महोत्सव में 5 दिसम्बर 2018 को नाटक “कश्मीर” का मंचन महानगर स्थित अभिलेखागार सभागार में किया गया था। राष्ट्रीयता पर केन्द्रित उस नाटक में डॉ.दिनेश कुमार शर्मा ने भी अभिनय किया था। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को बैकुंठधाम में किया गया। उस अवसर पर शोकसंतप्त चन्द्रभाष सिंह, संजय त्रिपाठी, गिरिराज शर्मा, सचिन सहित अन्य कलाकार और रंगकर्मी मौजूद रहे। चन्द्रभाष के अनुसार दिनेश शर्मा ने भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया था। सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र उनकी लोकप्रिय नौटंकी थी। ध्रुवस्वामिनी, परमयोद्धा शिवाजी, रोटी बेटी जैसे कई नाटकों में उन्होंने अभिनय किया था। डॉ.दिनेश कुमार शर्मा का जन्म लखीमपुर खीरी में हुआ था। उनकी आयु लगभग सत्तर वर्ष थी। वह कैंसर से पीड़ित थे। रंगकर्मी इमरान के अनुसार भोजपुरी फिल्म जब केहु से प्यार हो जाला में पिता की भूमिका अदा की थी। उन्हे अवध संयुक्त नाट्य अकादमी द्वारा अवध सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here