Home न्यूज यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा हुई स्थगित

यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा हुई स्थगित

196
0

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दूसरे चरण को स्थगित कर दिया गया है, अब यह 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने स्वयं ट्वीट करके इस बारे में घोषणा की है।

प्रोफेसर कुमार ने बताया कि यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए सेशन) की अंतिम चरण-2 की परीक्षा अब 20 सितंबर से 30 सितंबर, 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली है। दूसरे चरण में 64 विषयों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पहले दूसरे चरण की परीक्षा 12, 13 और 14 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली थी। जिसे स्थगित कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए परीक्षा केंद्र के शहर 11 सितंबर, 2022 को एनटीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। एडमिट कार्ड 16 सितंबर, 2022 को एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here