Home न्यूज युवा महोत्सव में योगेश शुक्ला व सोनी मिश्रा को “युवा रत्न सम्मान-2023...

युवा महोत्सव में योगेश शुक्ला व सोनी मिश्रा को “युवा रत्न सम्मान-2023 ” से अलंकृत किया गया

118
0

लखनऊ, 10 जनवरी। ऐशबाग रामलीला मैदान में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज और ऐशबाग रामलीला समिति के संयुक्त तत्वावधान में 28 वें युवा महोत्सव में आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें योगी योगेश शुक्ला एवम श्रीमती सोनी मिश्रा को “युवा रत्न सम्मान-2023 ” से अलंकृत किया गया। कवि सम्मेलन में प्रदेश के प्रसिद्ध कवि उपस्थित रहे, कवियत्री सोनी मिश्रा ने अपनी कविता प्रेम संकल्प है, प्रेम आभास है प्रेम अनुराग है, प्रेम एक आस है प्रेम में ही समाया सकल विश्व है, प्रेम धरती है और, प्रेम आकाश है पढ़ी, प्रसिद्ध हास्य कवि मुकुल महान जी ने चलो मदारी खेल दिखाओ ,
पास करो या फेल दिखाओ
नेता बस अड्डे पर पूछे ,
कब आएगी रेल बताओ कविता से दर्शकों को लोट पोट कर दिया।
विपिन मलिहाबादी ने पत्नी रोज़ रोज दिखाय रही डिस्को ,
लात मार कहती है ,उधर और खिसको कविता से दर्शकों को खूब हंसाया। देश के सुप्रसिद्ध कवि सर्वेश अस्थाना जी द्वारा रिश्तों में तकरार बहुत है ,
लेकिन इनमें प्यार बहुत है कविता से सभी को आत्मविभोर कर दिया। सौरभ त्रिपाठी ने छत्तीस व्यंजन तेरह हैं स्वर भाषा नहीं कोई हिन्दी के जैसी
छब्बीस वर्ण अंग्रेजी की पूंजी में गूंजी कभी सुर ताल न वैसी
प्यार दुलार व हिन्द का हार है हिन्दी हमेशा ही हिन्द हितैषी
बालक हैं सब भाष यहाँ परिचालक पालक मातु है ऐसी कविता पढ़ी।
कवि सम्मेलन के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कैरियोके गायन प्रतियोगिता में अनिका ठाकुर, हिमांशु वर्मा, प्रखर मिश्रा, हर्षिता चतुर्वेदी, रचित कुमार ने प्रस्तुति दी। इंस्ट्रुमेंटल प्रतियोगिता में त्रिजन श्रीवास्तव ने प्यानो पर एवम अविरल मिश्रा ने बांसुरी पर अपनी प्रस्तुति दी। कथक प्रतियोगिता में आदित्य गुप्ता और अंतरा चटर्जी ने एवम भरतनाट्यम प्रतियोगिता में भावना गुप्ता, ध्रुवी आदित्या, परी कुमारी एवम विवांता नायर ने भाग लिया। कैरियोके एवम इंस्ट्रुमेंटल प्रतियोगिता में विनोद कुमार श्रीवास्तव, नॉबर्ट मैस्सी एवम भरतनाट्यम प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर निधि तिवारी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर कोरोना योद्धा सम्मान का भी आयोजन किया गया जिनमें प्रदीप कुमार शर्मा, अयाज़ अहमद, रेखा झा, एच0एन0 श्रीवास्तव, शबाहत हुसैन एवम वर्षा श्रीवास्तव को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाज़ा गया। संयोजक मयंक रंजन ने बताया कि कल दिनांक 11 जनवरी को नृत्य प्रतियोगिता, फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ प्रदेश के कुछ कोरोना योद्धाओं एवम युवा महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के सभी निर्णायको को सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here