दोबारा लोकसभा 38 सुल्तानपुर से घोषित हुई प्रत्याशी
सुल्तानपुर।2019 के लोकसभा चुनाव में जनपद की लोकसभा सीट से निर्वाचित पूर्व केंद्रीय मंत्री व आठवी बार सांसद बनी मेनका गांधी के लगातार लोकसभा क्षेत्र में बने रहने और जनसमस्याओं के निस्तारण करने के बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें पुनः लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। बता दे कि जनपद से सांसद निर्वाचित होने के बाद मेनका गांधी हर महीने तीन दिवसीय दौरे पर जनपद आई। उन्होंने लगातार सुल्तानपुर पहुंचने पर आम लोगो की समस्या को सुनकर उनका निस्तारण कराया। और दिल्ली में रहते हुए फोन से समस्या की जानकारी होते ही निस्तारण कराती रही। वरिष्ठ नेता होने के बाद भी मेनका गांधी ने जनता की समस्या के निस्तारण के लिए छोटे से छोटे कर्मचारी से बात करने में गुरेज नहीं किया।उनके द्वारा नगर क्षेत्र को हरा भरा और सुंदर बनाने के लिए अमहट से गोलाघाट और पयागीपुर से गोलाघाट फोरलेन का निर्माण कराया। वातावरण को शुद्ध रखने के लिए डिवाइडर पर पेड़ लगवाए। इसौली विधानसभा की बहुप्रतीक्षित सतहरी झील पर पांच पुलो का निर्माण कराकर सफाई कराई। जिससे आज तराई क्षेत्र में हजारों एकड़ खेत में किसान अन्न उपजा पा रहे है।जिले में बंधुआकला,धनपतगंज व शिवगढ़ चौकी का निर्माण कराया। नवोदय विद्यालय व मेडिकल कॉलेज का उपहार भी जनपदवासियों को दिया।कोरोना काल में जनता का ध्यान रखते हुए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ पूरे जनपद पर नजर बनाई रखी और हर संभव मदद की। नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने किए जीआईसी स्कूल के पीछे वेंडिंग जोन व दीवानी न्यायालय के सामने जाम की समस्या के निस्तारण के लिए केशकुमारी बालिका इंटर कॉलेज के पीछे पार्किंग स्थल का निर्माण कराया।लगातार क्षेत्र में बने रहने के कारण भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें दोबारा जनपद की लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।