Home न्यूज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने वंटागियां गांव में लोगों के साथ दिपावली...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने वंटागियां गांव में लोगों के साथ दिपावली मनाई

70
0

गोरखपुर! यूपी के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. गोरखपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आज सुबह पूजा-अर्चना करने वाले है. इसी के साथ CM योगी जनता दर्शन कार्यक्रम भी लगा सकते हैं.बता दें कि कल CM योगी वंटागियां गांव में लोगों के साथ दिपावली मनाई थी.और हमेशा की तरह उन्होंने यहीं के लोगों के साथ दीपावली के जश्न शामिल हुए.

वहीं आज के कार्यक्रम को लेकर जानकारी दें तो शाम 6 बजे गोरखनाथ मंदिर CM योगी पहुंचेंगे. एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.मुख्यमंत्री योगी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के ओपन थिएटर में कार्यक्रम होगा.शहीदों के याद में 11000 दीये जलाए जाएंगे. भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा कार्यक्रम होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here